भारत का सबसे बड़ा अस्थायी सौर ऊर्जा संयंत्र

India's largest floating solar power plant opens in Kerala

प्रश्न-देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग (अस्थायी) सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2017 को केरल के बिजली मंत्री एम.एम. मनी ने देश के सबसे बड़े फ्लोटिंग (अस्थायी) सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया।
  • यह प्लांट वायनाड, केरल स्थित बानासुर सागर बांध पर स्थापित किया गया है।
  • इस सोलर प्लांट में कुल 1,938 सोलर पैनल लगे हैं।
  • जिनकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 500 किलोवॉट है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कामुथी, तमिलनाडु में स्थापित है।
  • यह सौर ऊर्जा संयंत्र अडानी पॉवर द्वारा स्थापित किया गया है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/indias-largest-floating-solar-power-plant-opens-in-kerala/watt-a-sight/slideshow/61930256.cms
http://www.moneycontrol.com/news/business/economy/indias-largest-floating-solar-power-plant-in-kerala-to-start-operations-today-2453159.html