भारत का पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र

प्रश्न-हाल ही में पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित भारत के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का कहां शुभारंभ किया गया?
(a) जयपुर
(b) फगवाड़ा
(c) भिवंडी
(d) कैथल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2017 को पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित भारत के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का फगवाड़ा, पंजाब में शुभारंभ किया गया।
  • इस केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री विजय साम्पला द्वारा किया गया।
  • यह भारत का 192वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र है।
  • फगवाड़ा केंद्र की प्रमुख (अध्यक्ष) विभाग की सत्यापन अधिकारी माधुरी भावी को नियुक्त किया गया है।
  • पासपोर्ट की प्रिंटिंग और इसे जारी करने का कार्य जालंधर कार्यालय द्वारा किया जाएगा।
  • वर्तमान में इस केंद्र में दैनिक आवेदन प्राप्त और संसाधित किए जाएंगे।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/first-all-woman-post-office-passport-seva-kendra-starts-operations-118051400601_1.html
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/punjab-has-first-all-woman-post-office-passport-seva-kendra-1235069-2018-05-17