भारत का पहला DGCA अनुमोदित ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल

India's First DGCA-Approved Drone Training School Is Now Ready For Future Drone Pilots

प्रश्न-DANs का पूर्ण रूप है-
(a) Drone Alignment Numbers
(b) Drone Assign Numbers
(c) Drone Acknowledgement Numbers
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब भारत का पहला DGCA अनुमोदित ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल बन गया है।
  • 27 जुलाई, 2020 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा इसकी उद्घोषणा की गई।
  • ध्यातव्य है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 8 जून से ही गैर-अनुपालन वाले ड्रोन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर चुका है।
  • गैर-अनुपालन वाले ड्रोनों में ऐसे ड्रोन शामिल होते हैं, जो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के साथ पंजीकृत नहीं हैं और उन्हें ड्रोन पावती संख्या (DANs) प्रदान नहीं किया गया होता है।
  • DANs का पूर्ण रूप है-Drone Acknowledgement Numbers.

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatimes.com/auto/current/dgca-approved-drone-training-school-519026.html