इटली की जीडीपी में द्वितीय तिमाही में अभूतपूर्व गिरावट

Euro zone GDP plunged by a record 12.1% in the second quarter

प्रश्न-इटली के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) इटली की एक प्रमुख उन्नत अर्थव्यवस्था है और यह यूरोपीय संघ, यूरोजोन, ओईसीडी, जी 7 और जी 20 का संस्थापक सदस्य है।
(b) पिछले तीन महीनों की दूसरी तिमाही में इटली की अर्थव्यवस्था में 12.4 प्रतिशत की गिरावट हुई।
(c) इटली में फरवरी के अंत में कोविड 19 स्थिति के बाद से 1,00,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई।
(d) केवल (a) (b) और (c)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • पिछले तीन महीनों की दूसरी तिमाही में इटली की अर्थव्यवस्था में 12.4%  की अभूतपूर्व गिरावट हुई ।
  • साल-दर-साल आधार पर दूसरी तिमाही में जीडीपी 17.3% गिर गयी (ISTAT के अनुसार)।
  • इतालवी राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान (ISTAT) इटली में आधिकारिक आंकड़ों का मुख्य उत्पादक है।
  • इसकी गतिविधियों में जनसंख्या आर्थिक सेंसर और कई सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण सर्वेक्षण और विश्लेषण शामिल है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cnbc.com/2020/07/31/euro-zone-gdp-q2-2020-as-coronavirus-crisis-hits.html