भारत का पहला स्वदेशी पॉलीसेंट्रिक-प्रोस्थेटिक घुटना

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने भारत के पहले पॉलीसेंट्रिक प्रोस्थेटिक घुटने का निर्माण किया है?
(a) आई.आई.टी.मद्रास
(b) आई.आई.टी. हैदराबाद
(c) आई.आई.टी. दिल्ली
(d) ए.आई.आई.एम.एस.दिल्ली
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल‚ 2022 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान‚ मद्रास ने ‘कदम’ (Kadam) नामक स्वदेशी पॉलीसेंट्रिक प्रोस्थेटिक घुटना लांच किया।
  • विशेषताएं
  • ‘कदम’ एक पॉलीसेंट्रिक घुटना है‚ जिसमें उच्च शक्ति वाली स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनिमय मिश्र धातु का प्रयोग किया गया है।
  • इसका विकास IIT मद्रास के TTK सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन रिसर्च एंड डिवाइस डेवलपमेंट (R2D2) की एक टीम द्वारा किया गया है।
  • यह घुटना घूर्णन के कई अक्षों से युत्त हैं और उपयोगकर्ता को चलते समय कृत्रिम अंग पर अतिरिक्त नियंत्रण देता है।
  • यह अधिकतम फ्लेक्सन के साथ-साथ 160° के विस्तार की सहूलियत देने में सक्षम है जिससे बसों और वाहनों जैसी छोटी जगह में बैठना बहुत आसान हो जाता है।

राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iitm.ac.in/happenings/press-releases-and-coverages/iit-madras-researchers-launch-indias-first-indigenously