भारत का पहला मैडम तुसाद म्यूजियम

India's first Madame Tussauds opens in Delhi

प्रश्न-भारत का पहला मैडम तुसाद म्यूजिम कहां खोला गया है?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) हैराबाद
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2017 को कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में स्थित भारत का पहला मैडम तुसाद म्यूजियम आम लोगों के लिए खोला गया।
  • इस म्यूजियम में 50 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के मोम के पुतले रखे गए हैं।
  • इस संग्रहालय में महात्मा गांधी, अब्दुल कलाम, भगत सिंह, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस और प्रधानमंत्री मोदी की मोम की प्रतिमा स्थापित है।
  • खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, कपिलदेव, मिल्खा सिंह, मैरीकॉम के अलावा फुटबॉलर रोनाल्डो, मैसी, डेविड बेखम और धावक उसैन बोल्ट को जगह दी गई है।
  • बॉलीवुड और हॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, राजकपूर, रणवीर कपूर, कैटरीना, सलमान खान, अनिल कूपर, माधुरी दीक्षित, सोनू निगम, जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर, टॉम क्रूज, टाइटेनिक फेम लियोनार्डो डि कैर्पियों, माइकल जैक्सन सहित अन्य को जगह मिली है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/indias-first-madame-tussauds-opens-in-delhi/article21253864.ece
https://dailypost.in/news/national/delhi-indias-first-madame-tussauds-open-public-dec-1/