भारत और सऊदी अरब के बीच मादक पदार्थों और प्रतिबंधित रसायनों की अवैध बिक्री व तस्करी से संबंधित समझौता

Cabinet okays India-Saudi pact to check smuggling, counter drug trafficking
प्रश्न-कैबिनेट ने भारत और सऊदी अरब के बीच नशीली दवाइयों, मादक पदार्थों और प्रतिबंधित रसायनों की अवैध बिक्री व तस्करी से संबंधित समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दिया?
(a) 22 नवंबर, 2019 को
(b) 25 नवंबर, 2019 को
(c) 23 नवंबर, 2019 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 नवंबर, 2019 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और सऊदी अरब के नशीली दवाइयों, मादक पदार्थों और प्रतिबंधित रसायनों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दिया।
  • नशीले पदार्थों का बड़े स्तर पर उत्पादन और अफगानिस्तान के जरिए इसका प्रसार बढ़ने से युवाओं के बीच इसका उपभोग ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे उपयोग करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
  • समझौता-ज्ञापन के तहत दोनों देशों द्वारा किसी भी देश के अंदर बरामद की गई नशीली दवाइयों, नशीले पदार्थों का रासायनिक विश्लेषण और इन पदार्थों के बारे में आंकड़ा/सूचना साझा करने का प्रावधान किया गया।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx

https://www.business-standard.com/article/news-ani/cabinet-approves-india-saudi-arabia-mous-in-smuggling-drug-trafficking-119112700608_1.html