भारत और रूस संयुक्त सैन्य अभ्यास

प्रश्न-भारतीय वायु सेना और रूसी संघ की वायु सेना के मध्य हुए संयुक्त अभ्यास ‘‘एविया-इंद्र I, चरण II” के संबंध में कौन-सा/से तथ्य सही है/हैं-
(1) ‘‘एविया’’ इंद्र I, चरण II का प्रारंभ 17 नवंबर, 2014 को प्रारंभ हुआ।
(2) ‘‘एविया’’ इंद्र I, चरण II का आयोजन भारत में किया गया।
(3) ‘‘एविया’’ इंद्र I, चरण II का आयोजन 20 अगस्त से 5 सितंबर तक किया गया।
(4) ‘‘एविया’’ इंद्र I, चरण II से पहले चरण I का अभ्यास भारत में हुआ था।

विकल्प
(a) 1 और 3 (b) 3 और 4
(c) 3 और 2 (d) 1 और 2
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 17 नवंबर, 2014 को भारत एवं रूसी संघ की वायु सेना (IAF and RFAF) का संयुक्त अभ्यास ‘एविया इंद्र I’ चरण II का प्रारंभ वायु सेना केंद्र हलवाड़ा (पंजाब) में हुआ।
  • ध्यातव्य है कि ‘एविया-इंद्र-I’ के चरण I का ‘आयोजन 25 अगस्त से 5 सितंबर 2014 तक रूस में कैस्पियन सागर के निकट अस्त्राखान में संपन्न हुआ था।
  • ‘एविया-इंद्र-I’ के चरण-II में रूसी दल का नेतृत्व मेजर जनरल अलेक्जेंडर एन. ल्यापकिन ने किया था।
  • भारतीय वायु सेना में काफी रूसी उपकरण हैं अतः ऐसे अभ्यास से वायु सेना की दक्षता एवं कार्यकुशलता में वृद्धि होती है और रक्षा जरूरतों से संबंध में लाभ मिलता है।
  • इस अभ्यास में एस यू-30 एम के आई, एम आई-17 और एम आई-35 विमानों ने भाग लिया।
  • ”एविया-इंद्र-I, चरण-II” 17 से 27 नवंबर तक आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indianairforce.nic.in/show_pressrelease.php?pg_id=107&news_id=905
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112032
http://www.pib.nic.in/NEWSITE/hindirelease.aspx