भारत और म्यांयार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक

2nd National Level Meeting between India and Myanmar

प्रश्न-25-26 अक्टूबर, 2018 के मध्य भारत और म्यांमार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) न्यापीटॉ
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25-26 अक्टूबर, 2018 के मध्य भारत और म्यांमार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक (22nd National Level Meeting between India and Myanmar) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व गृह सचिव राजीव गौबा ने किया था।
  • जबकि म्यांमार के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के गृहमंत्री मेजर जनरल आंग-थू ने किया।
  • बैठक में दोनों देशों ने अपने-अपने भू-भाग में सक्रिय उग्रवादी समूहों के विरुद्ध कार्यवाही करने पर सहमति व्यक्त की।
  • दोनों देश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा सहयोग प्रदान करने और लोगों की आवाजाही और व्यापार में सहायता देने पर सहमत हुए।
  • इसके अलावा दोनों देशों ने वन्यजीवों तथा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।
  • साथ ही दोनों देश सीमा के बेहतर रेखांकन के लिए सहायक खंभों का निर्माण करने सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रबंधन पर सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमत हुए।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=354506
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-myanmar-agree-to-fight-insurgents-along-border-118102601248_1.html