भारत और बहरीन के मध्य समझौता

India-Bahrain Agreement

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के साथ आतंकवाद का सामना करने, बहुर्राष्ट्रीय संगठित अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी आदि पर रोक लगाने संबंधी सहयोग करने के समझौते को पूर्वव्यापी मंजूरी दी?
(a) म्यांमार
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) बहरीन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बहरीन के बीच अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का सामना करने, बहुर्राष्ट्रीय संगठित अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी, मादक और मनःप्रभावी पदार्थ और रसायन खरीदारों और इसकी शाखाओं पर रोक लगाने संबंधी सहयोग करने के समझौते को पूर्वव्यापी मंजूरी दी।
  • यह समझौता दोनों देशों की खुफिया और कानून को लागू कराने वाली एजेंसियों के अधिकारियों के बीच फ्रेमवर्क को स्थापित करने तथा सहयोग को बढ़ाने में मदद करेगा।
  • इस समझौते का लक्ष्य दोनों देशों के बीच आतंकवाद से संबंधित अपराध, बहुराष्ट्रीय संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराधों को रोकने, इनकी जांच करने, अभियोजन तथा इनको खत्म करने में प्रभावशीलता में सुधार लाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134210