भारत और पाकिस्तान के मध्य सिंधु जल संधि पर वार्ता

India set to participate in Permanent Indus Commission meet in Lahore

प्रश्न-सिंधु जल संधि, 1960 के तहत भारत और पाकिस्तान के मध्य वर्ष में कम से कम कितनी बार वार्ता करना अनिवार्य है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20-21 मार्च, 2017 तक भारत और पाकिस्तान के मध्य सिंधु जल संधि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर लाहौर में वार्ता होगी।
  • ध्यातव्य है कि भारत ने उरी में आतंकी हमले के बाद इस संधि पर पाकिस्तान से बातचीत निलंबित करने का फैसला किया था।
  • अब लगभग 6 महीने बाद स्थायी सिंधु आयोग (PIC-Permanent Indus Commission) की बैठक आयोजित की जाएगी।
  • सिंधु जल संधि, 1960 के तहत वर्ष में कम से कम एक बार वार्ता करना अनिवार्य है।
  • इस बैठक में भारत की तरफ से सिंधुजल आयुक्त और विदेश मंत्रालय के अधिकारी भारतीय प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा होंगे।
  • सिंधु जल आयोग की इससे पूर्व बैठक मई, 2015 में हुई थी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी समेत आतंकवादी हमलों की पृष्ठभूमि में यह कहते हुए कि ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता’, इस संधि की समीक्षा करने के लिए सितंबर, 2016 में बैठक की थी।
  • इसी बैठक के उपरांत बातचीत रोकने का फैसला किया गया था।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/india/How-India-plans-to-use-Indus-Water-Treaty-to-turn-the-heat-on-Pakistan/articleshow/54544929.cms
http://www.ptinews.com/news/8473195_Parleys-between-India–Pak-on-Indus-pact-to-be-held-in-Lahore-

One thought on “भारत और पाकिस्तान के मध्य सिंधु जल संधि पर वार्ता”

Comments are closed.