भारत और ग्रीस में समझौता

agreement between india and Greece

प्रश्न-केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व ग्रीस के बीच हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई-
(a) जनवरी, 2017 में
(b) फरवरी, 2017 में
(c) मार्च, 2017 में
(d) अप्रैल, 2017 में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25-28 नवंबर के मध्य ग्रीस (यूनान) के विदेश मंत्री निकोस कोत्जियाज भारत की यात्रा पर रहे।
  • 27 नवंबर, 2017 को भारत और यूनान के मध्य दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने हेतु समझौता किया गया।
  • इसी दिन यूनान के विदेश मंत्री और भारत की विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज के बीच द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर वार्ता हुई।
  • दोनों देशों ने व्यापार, समुद्री सुरक्षा और ऊर्जा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने हेतु सहमति व्यक्त की।
  • यूनान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया।
  • इसके अलावा दोनों देशों के बीच नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु भी समझौते किया गया।
  • हवाई सेवा समझौते के तहत इंडियन एयरलाइंस को एथेंस, थेसालोनिकी, हेराक्लिऑन में विमान सेवा संचालित करने की अनुमति होगी।
  • ग्रीक एयरलाइंस भी प्रमुख भारतीय शहरों में उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।
  • ज्ञातव्य है कि फरवरी, 2017 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व ग्रीस के बीच हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29138/Visit+of+Minister+of+Foreign+Affairs+of+Greece+to+India+November+2528+2017
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158628