एअर इंडिया का पहला एटीआर सिम्युलेटर

Country’s first ATR full flight simulator (ATR 72-600-212) was commissioned at the Air India’s Central Training Establishment

प्रश्न-हाल ही में एअर इंडिया द्वारा अपना पहला एटीआर सिम्युलेटर कहां शुरू किया गया है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) मद्रास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2017 को सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया द्वारा हैदराबाद स्थित अपने केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान (CTE) में स्थापित पहले एटीआर फुल फ्लाइट सिम्युलेटर (ATR 72-600-212) का प्रारंभ किया गया।
  • यह पायलटों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
  • अभी तक इन पायलटों को प्रशिक्षण हेतु सिंगापुर, बैंकाक या फ्रांस जाना पड़ता था।
  • जहां इन्हें क्षेत्रीय जेट विमानों पर प्रशिक्षण दिया जाता था जो महंगा था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/first-atr-simulator-in-country-commissioned/article21041432.ece