भारत-इस्राइल रक्षा समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मध्य एलआरएसएएम वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति हेतु कितनी धनराशि का समझौता हुआ?
(a) 777 मिलियन डॉलर
(b) 787 मिलियन डॉलर
(c) 877 मिलियन डॉलर
(d) 805 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री (IAI) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ एलआर-एसएएम (LR-SAM) वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए 777 मिलियन डॉलर धनराशि के समझौते की घोषणा की।
  • उल्लेखनीय है कि एलआर-एसएएम वायु एवं मिसाइल रक्षा प्रणाली एएमडी प्रणाली बराक 8 का समुद्री संस्करण है।
  • इस प्रणाली को भारतीय नौसेना के सात युद्ध पोतों पर तैनात किया जाएगा।
  • बराक 8 परिवार का भाग एलआरएसएएम प्रणाली एक परिचालनात्मक एएमडी प्रणाली है।
  • इसका उपयोग इस्राइल की नौसेना के साथ ही भारत की नौसेना, वायु सेना एंव थल सेना द्वारा किया जाता है।
  • इस समझौते के साथ ही बराक 8 की बिक्री विगत कुछ वर्षों में 6 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई।
  • वर्ष 2017 में भारत ने थल सेना एवं नौसेना हेतु मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपुर्ति के लिए इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री से लगभग 2 बिलियन डॉलर का समझौता किया था।
  • इसके अतिरिक्त भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री ने भारतीय नौसेना के चार युद्ध पोतों हेतु बराक 8 सतह-से-वायु मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति हेतु 630 मिलियन डॉलर का समझौता किया था।

लेखक – नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/news/world/israel-signs-usd-777-mn-missile-defence-deal-with-india/article25311439.ece
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/israel-wins-777-mn-indian-missile-defence-order/articleshow/66347348.cms

One thought on “भारत-इस्राइल रक्षा समझौता”

Comments are closed.