भारत-इथियोपिया के मध्य समझौता

India, Ethiopia sign agreements on trade, communication

प्रश्न-इंटरनेशनल सोलर एलांयस के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह कर्क व मकर रेखा के बीच स्थित देशों का सौर ऊर्जा आधारित संगठन है।
(b) संगठन में भारत सहित 121 देश शामिल हैं।
(c) (a) और (b) दोनों सही हैं।
(d) (a) और (b) दोनों गलत हैं।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अक्टूबर, 2017 को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और इथियोपिया के राष्ट्रपति मुलातु तेशोम ने राजधानी अदिस अबाब में व्यापार और संचार-मीडिया को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • भारत ने इथियोपिया के ऊर्जा विकास हेतु 195 मिलियन डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट ऋण की घोषणा की।
  • इसी मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘इंडिया-इथियोपिया 70 ईयर्स ऑफ डिप्लोमैटिक रिलेशंस’ नामक पुस्तक का विमोचन किया।
  • भारत ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस में इथियोपिया की भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।
  • इंटरनेशनल सोलर एलायंस सौर ऊर्जा आधारित 121 देशों का संगठन है, जिसका विचार भारत और फ्रांस द्वारा 30 नवंबर, 2015 को पेरिस में रखा गया। सर्वाधिक सौर विकिरण वाले क्षेत्र कर्क-मकर रेखा के बीच स्थित राष्ट्रों को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए यह संगठन एक मंच उपलब्ध कराएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/india-ethiopia-sign-agreements-on-trade-communication/1/1062312.html
http://airworldservice.org/english/archives/55788
https://en.wikipedia.org/wiki/International_Solar_Alliance