भारत-इंग्लैंड टेस्ट शृंखला, 2016

india england test series 2016

प्रश्न-20 दिसंबर, 2016 को संपन्न भारत-इंग्लैंड टेस्ट शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब किसे प्रदान किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) रविचंद्रन अश्विन
(c) लोकेश राहुल
(d) करुण नायर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्तमान में भारत दौरे पर है। (9 नवंबर, 2016 से 1 फरवरी, 2017)
  • दौरे पर इंग्लैंड टीम को 5 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, 3 एकदिवसीय तथा 3 ट्वेंटी-20 मैच खेलने हैं।
  • एकदिवसीय तथा ट्वेंटी-20 मैचों की शृंखला खेली जाएगी। (15 जनवरी से 1 फरवरी, 2017 के मध्य)
  • 9 नवंबर से 20 दिसंबर, 2016 के मध्य संपन्न टेस्ट शृंखला भारत ने 4-0 से जीत ली।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-विराट कोहली
  • शृंखला में सर्वाधिक रन-विराट कोहली (655 रन)
  • शृंखला में सर्वाधिक विकेट-रविचंद्रन अश्विन (28 विकेट)
  • भारतीय कप्तान-विराट कोहली एवं इंग्लिश कप्तान-एलिस्टर कुक।
  • भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में प्रथम अवसर है जब भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी है।
  • किसी एक कप्तान की कप्तानी में भारत 18 टेस्ट मैचों में लगातार अपराजित रहा है, जो भारतीय टीम के लिए नया रिकॉर्ड (पूर्व में 17 मैच, कप्तान कपिल देव) है।
  • इससे पूर्व वर्ष 1976 से 1980 के मध्य भारतीय टीम सुनील गावस्कर की कप्तानी में 18 टेस्ट मैचों में अपराजेय रही थी, परंतु इसके बीच गावस्कर द्वारा नेतृत्व संभालने में अंतराल आया था।
  • लगातार 27 टेस्ट मैचों में अपराजित रहने का विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज टीम (1982 से 1984) के नाम है।
  • सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट तथा डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम पर पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया।
  • प्रथम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हसीब हमीद ने पदार्पण किया और पदार्पण मैच में ओपनिंग बैटिंग करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी बने।
  • प्रथम टेस्ट मैच में एलिस्टर कुक ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया (55 वां)।
  • इसी मैच में कुक ने इंग्लैंड की ओर से कप्तान के रूप में सर्वाधिक 12 वां टेस्ट शतक (130 रन) बनाया।
  • दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 10 विकेट LBW आउट हुए।
  • इंग्लैंड के लिए किसी भी टेस्ट मैच में LBW द्वारा यह विकेटों का सर्वाधिक पतन है।
  • दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन वर्ष 1906 के बाद मैच की दोनों पारियों में अपनी खेली गई पहली ही गेंद पर आउट (King Pair) होने वाले प्रथम इंग्लिश खिलाड़ी बने।
  • इंग्लैंड के किटन जेनिंग्स ने अपने पदार्पण मैच (चौथा टेस्ट) में शतक लगाया।
  • जेनिंग्स द्वारा बनाए गये 112 रन, भारत के विरुद्ध पदार्पण टेस्ट मैच में किसी ओपनर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
  • चौथे टेस्ट में जयंत यादव ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। (104 रन)
  • नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय द्वारा बनाया गया यह पहला शतक है।
  • पांचवें टेस्ट मैच में करुण नायर अपने प्रथम टेस्ट शतक को तिहरे शतक (303 रन) में बदलने वाले प्रथम एवं विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने।
  • भारत ने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में अपना उच्चतम टेस्ट स्कोर (759 रन, 7 विकेट) बनाया।
  • यह किसी भी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विरूद्ध बनाया गया उच्चतम स्कोर भी है।
  • रविचंद्रन अश्विन किसी एक टेस्ट शृंखला में 300 से अधिक रन तथा 25 से अधिक विकेट प्राप्त करने वाले भारत के प्रथम एवं विश्व के पांचवे खिलाड़ी बने।
  • पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी रविन्द्र जडेजा ने 7 विकेट (48 रन) प्राप्त किए जो एक पारी में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • जडेजा एक टेस्ट मैच में (शृंखला का पांचवा) अर्द्धशतक (51 रन) लगाने, 10 विकेट लेने तथा 4 कैच लपकने वाले विश्व के प्रथम खिलाड़ी बने।
  • इनसे पूर्व 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट में अर्द्धशतक लगाया, 10 विकेट लिए और 2 कैच लपके हैं।
  • जडेजा एक टेस्ट मैच में 50 से अधिक रन बनाने तथा 10 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी (पहले कपिल देव) हैं।
  • जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को शृंखला में 6 बार आउट किया।
  • एक टेस्ट शृंखला में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक व्यक्तिगत बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का यह नया रिकॉर्ड है।
  • भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2016 में सर्वाधिक 9 टेस्ट मैच जीते हैं।
  • इससे पूर्व वर्ष 2010 में 8 टेस्ट मैच जीते थे।
  • इंग्लैंड द्वारा पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 477 रन बनाए गये।
  • यह टेस्ट इतिहास में पारी के अंतर से मैच गंवाने वाली टीम का पहली पारी का सर्वाधिक स्कोर है।
  • अब तक पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाकर पहली पारी के अंतर से मैच गंवाने के 6 अवसरों में से 4 में इंग्लैंड (477,432,405 एवं 400 रन) टीम शामिल है। शेष 2 टीमें पाकिस्तान (407 रन) एवं श्रीलंका (400 रन) हैं।
  • इंग्लैंड द्वारा बनाए गये 477 रन एक टेस्ट की किसी भी जारी में बनाया गया अब तक का उच्चतम स्कोर है, जब कोई टीम एक पारी (an inning) से हार गई हो।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। (वर्ष 2011-12)
  • भारत ने इडेन गार्डेन्स में वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहली पारी में 631 रन बनाए।
  • वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 153 रन तथा दूसरी पारी में 463 रन ही बना सकी और एक पारी से हार गई।
  • भारत के 84 वर्षों के टेस्ट इतिहास में एक ही पारी में नं. 7, 8 और 9 के बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक बनाए जो भारत के संदर्भ में एक रिकॉर्ड है।
  • तीसरे टेस्ट (मोहाली) में क्रमशः रविचंद्रन अश्विन (72 रन), रविन्द्र जडेजा (90 रन) और जयंत यादव (55 रन) ने अर्द्धशतक बनाए।
  • साथ ही पहली पारी में 450 या इससे अधिक रन बनाकर एक पारी से पराजित होने वाली इंग्लैंड एकमात्र टीम है।
  • विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में एक कैलेंडर वर्ष में तीन या इससे अधिक दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।

संबंधित तथ्य
http://www.icc-cricket.com/news/2016/match-reports/97214/jadeja-catalyses-stunning-indian-victory
http://www.icc-cricket.com/news/2016/media-releases/97216/ashwin-and-jadeja-make-it-rare-instance-of-two-india-bowlers-topping-icc-test-rankings
http://www.espncricinfo.com/india-v-england-2016-17/engine/match/1034809.html
http://www.espncricinfo.com/india-v-england-2016-17/engine/match/1034811.html
http://www.espncricinfo.com/india-v-england-2016-17/engine/match/1034813.html
http://www.espncricinfo.com/india-v-england-2016-17/engine/match/1034815.html
http://www.espncricinfo.com/india-v-england-2016-17/engine/match/1034817.html
http://www.icc-cricket.com/news/2016/match-reports/97204/nair-triple-leaves-england-fighting-for-survival