डिजिटल इंडिया पुरस्कार-2016

Digital India Awards 2016

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार, 2016 के वेब रत्न वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2016 को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी तथा कानून और न्याय मंत्री द्वारा वर्ष 2016 के डिजिटल इंडिया पुरस्कार वितरित किए गये।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘डिजिटल इंडिया पुरस्कार-2016’ के ‘वेब रत्न’ वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में निदेशक ई-गवर्नेंस जितेंद्र अरोड़ा ने ये पुरस्कार प्राप्त किया।
  • यह पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • डिजिटल इंडिया पुरस्कार के वेब रत्न वर्ग का पुरस्कार सरकारी मंत्रालयों विभागों को उनके द्वारा ई-शासन पहलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदान किए जाते हैं।
  • डिजिटल इंडिया पुरस्कार को पहले वेब रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता था।
  • इनका गठन नेशनल पोर्टल ऑफ इंडिया (NPT) के तहत किया गया था।
  • वर्ष 2016 के ‘डिजिटल इंडिया पुरस्कार’ के तहत निम्न 8 श्रेणियों में प्लेटिनम, गोल्ड तथा सिल्वर पदक प्रदान किए गये-
    (i) वेब रत्न-मंत्रालय/विभाग
    गोल्ड-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
    सिल्वर-विदेश मंत्रालय
    प्लेटिनम-मानव संसाधन विकास मंत्रालय
    (ii) वेब रत्न-राज्य/केंद्रशासित प्रदेश
    गोल्ड-तमिलनाडु
    सिल्वर-हरियाणा
    प्लेटिनम-राजस्थान
    (iii) वेब रत्न जिला
    गोल्ड-कुपवाड़ा जिले की वेबसाइट और पहल
    सिल्वर-ऊधम सिंह नगर की जिला वेबसाइट, उत्तराखंड
    प्लेटिनम-उत्तरी गोवा, सचिवालय वेबसाइट
    (iv) ओपन डेटा चैंपियन
    गोल्ड-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय
    सिल्वर-राज्य सभा और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
    प्लेटिनम-महापंजीपक कार्यालय, भारत
    (v) बेस्ट मोबाइल एप
    गोल्ड-मिड डे मील मोबाइल एप, हिमाचल प्रदेश
    सिल्वर-‘गर्व’-ग्रामीण विद्युतीकरण एप, ऊर्जा मंत्रालय
    प्लेटिनम-सिटीजन कॉप मोबाइल एप, छत्तीसगढ़
    (vi) एक्सम्प्लेरी ऑनलाइन सर्विस
    गोल्ड-ई-पर्मिट, वाणिज्य कर विभाग, गुजरात
    सिल्वर-वन स्टॉप क्लियरेंस सिस्टम, निवेश संवर्धन ब्यूरो पंजाब
    प्लेटिनम-‘व्यास’ वाणिज्यकर विभाग के लिए वाणिज्यकर ऑटोमेशन सिस्टम, उत्तर प्रदेश
    (vii) स्थानीय संस्था द्वारा बेहतर डिजिटल शुरूआत
    गोल्ड-ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम
    सिल्वर-वेब और मोबाइल आधारित एकीकृत शिकायत लॉग इन और समाधान ट्रैकिंग प्रणाली, मदुरै कॉरपोरेशन
    प्लेटिनम-सूरत नगर निगम
    ज्यूरी च्वॉइस-ई-नगर सेवा यूपी, उत्तर प्रदेश
    (viii) मोस्ट इनोवेटिव सिटीजन इंगेजमेंट
    गोल्ड-ऑनलाइन प्रबंधन, निगरानी और लेखा प्रणाली, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
    सिल्वर-कोयम्बटूर सिटी नगर निगम
    प्लेटिनम-माईजीओवी (Mygov)
    ज्यूरी च्वॉइस-सिंहस्थ कुंभ, उज्जैन की सूचना प्रौद्योगिकी पहल

संबंधित तथ्य
http://digitalindiaawards.gov.in/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155677
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155698