भारत-अफगानिस्तान समझौता

India agrees to provide 2.87 million USD financial assistance to Afghanistan's Transport Network

प्रश्न-हाल ही में हुए एक समझौते के तहत भारत सरकार अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु अफगान सरकार को कितनी राशि की सहायता प्रदान करेगी?
(a) 25 लाख डॉलर
(b) 28.7 लाख डॉलर
(c) 30 लाख डॉलर
(d) 35 लाख डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2017 को भारत और अफगानिसतान के बीच काबुल में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौते पर अफगानिस्तान के कार्यवाहक परिवहन मंत्री मोहम्मद हमीद तहमासी और भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के तहत भारत सरकार अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु अफगान सरकार को 28.7 लाख डॉलर की सहायता प्रदान करेगी।

संबंधित लिंक
http://ddnews.gov.in/national/india-agrees-provide-287-million-usd-financial-assistance-afghanistans-transport-network