फिश पांड योजना

Odisha introduces 'Fish Pond Yojana' to promote fish farming

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा फिश पांड योजना शुरू की गई है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2017 को ओडिशा सरकार ने एक नयी योजना फिश पांड योजना (Fish Pond Yojana) का शुभारंभ किया।
  • योजनांतर्गत राज्य सरकार 2200 हेक्टेयर भूमि में मीठे पानी (Fresh Water) के मत्स्य पालन के लिए अतिरिक्त जल निकाय बनाएगी।
  • इसके अलावा सरकार ने इस योजना हेतु 96 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है।
  • योजना के तहत नए तालाब की खुदाई हेतु अपेक्षित भूमिधारक किसान 8.5 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बैंक ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
  • राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में कुल लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत (4.25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर) मुहैया करा सकती है।
  • यदि कोई प्रति हेक्टेयर 8.5 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च करता है तो राज्य सरकार सब्सिडी की अधिकतम सीमा से अधिक नहीं प्रदान करेगी।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/odisha-introduces-fish-pond-yojana-to-promote-fish-farming/articleshow/61823614.cms