भारती टेलीकॉम द्वारा 4900 करोड़ रुपये की FDI हेतु आवेदन

Bharti seeks Rs 4,900-cr FDI nod
प्रश्न-भारती टेलीकॉम किस प्रमुख विदेशी निवेशक के माध्यम से ‘एयरटेल’ में 4900 करोड़ रुपये की FDI प्राप्त करने का इच्छुक है और इस उद्देश्य हेतु दूरसंचार विभाग को आवेदन किया है?
(a) टेलीफोनिका
(b) कॉमकास्ट
(c) ऑरेंज
(d) सिंगटेल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में भारत के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर ‘भारती टेलीकॉम’  ने एयरटेल में 4900 करोड़ रुपये की FDI प्राप्त करने हेतु दूरसंचार विभाग से मंजूरी हेतु आवेदन किया।
  • ध्यातव्य है कि ‘भारती एयरटेल’ की प्रमोटर ‘भारती टेलीकॉम’ के पास अभी ‘भारती एयरटेल’ की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • जबकि एयरटेल में विदेशी शेयरहोल्डिंग 43 प्रतिशत है तथा FDI जुटाने के बाद यह 84 प्रतिशत हो जाएगी।
  • इस प्रकार, विदेशी शेयरहोल्डिंग के 50 प्रतिशत से अधिक होते ही यह एक विदेशी कंपनी बन जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि दूरसंचार विभाग द्वारा पूर्व में भारती का FDI आवेदन नामंजूर कर दिया गया था, क्योंकि तब आवेदन में विदेशी निवेशक की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी।
  • जबकि इस बार 4900 करोड़ रुपये के FDI प्राप्तकर्ता के रूप में ‘भारती’ के द्वारा कई अन्यों के साथ ‘सिंगटेल’ (सिंगापुर टेलीकम्यूनिकेशन्स लिमिटेड) के नाम का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है।
  • ‘भारती एयरटेल’ को उसके FDI आवेदन की मंजूरी दिसंबर में ही मिलने की संभावना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/telecom/telecom-news/bharti-telecom-seeks-rs-4900-crore-fdi-nod-infusion-to-make-airtel-foreign-firm/articleshow/72425950.cms?from=mdr

https://www.fdi.finance/news/bharti-airtel-seeks-fdi-nod-for-rs-4900-crore-from-govt