भारतीय स्टेट बैंक और आईआईटी बाम्बे में समझौता

SBI SIGNS MOU WITH IIT BOMBAY FOR COLLABORATIVE INNOVATION

प्रश्न-नवाचार एवं उद्यमिता समाज (साइन) प्रौद्योगिकी बिजनेस इन्क्यूबेटर किस आईआईटी द्वारा आयोजित होता है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b)आईआईटी खड़गपुर
(c) आईआईटी बंगलौर
(d)आईआईटी बाम्बे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2016 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बाम्बे के नवाचार एवं उद्यमिता समाज (Society for innovation and Entrepreneurship: SINE) ने वित्तीय क्षेत्र में स्टार्टअप के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • एसबीआई ने फिनटेक (Fntech) क्षेत्र के स्टार्टअप के लिए एक आकर्षक रणनीतिक पहल नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ की है।
  • जो कि निधिकरण, खरीद और सह-नवाचार के तहत एक विशेष खिड़की के रूप में कार्य करेगी।
  • नवाचार एवं उद्यमिता समाज (साइन) प्रौद्योगिकी व्यवसाय का उत्प्रेरक (Incubator) है जिसे आईआईटी बाम्बे द्वारा आयोजित किया गया है।
  • यह एक गैर-लाभकारी व्यवस्था है जो कि आईआईटी बाम्बे के शिक्षकों, बोर्ड के सदस्यों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ काम करती है।
  • 7 जुलाई, 2016 को भारतीय स्टेट बैंक के वैश्विक आईआईटी केंद्र में प्रो. देवांग खक्खर (निदेशक आईआईटी बाम्बे) और मृत्युन्जय महापात्रा (उप प्रबन्ध निदेशक और भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य सूचना अधिकारी) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
  • यह भारत में इस प्रकार का पहला समझौता ज्ञापन है, जिससे स्टार्टअप के मूल्यांकन में मदद मिलेगी।
  • एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के साथ मिलकर साइन (नवाचार एवं उद्यमिता समाज) संस्था वर्तमान युग की डिजिटल अवधारणाओं, उत्पादों और सेवाओं के वाणिज्यिक दोहन को बढ़ावा देगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/notes/state-bank-of-india/sbi-signs-mou-with-iit-bombay-for-collaborative-innovation/1175152512535545
http://www.asianage.com/mumbai/iit-b-signs-mou-sbi-promote-financial-start-ups-179
http://www.hindustantimes.com/education/sbi-signs-mou-with-iit-bombay-to-promote-startups/story-SHn5Qn8oGqyBVjKk51kp0N.html