भारतीय सेना द्वारा ‘शत्रुजीत’ युद्धाभ्यास

प्रश्न-अभी हाल ही में भारतीय सेना द्वारा ‘शत्रुजीत’ युद्धाभ्यास कहां आयोजित किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b)तमिलनाडु
(c) राजस्थान (d)गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2016 से भारतीय सेना राजस्थान के रेगिस्तान में उन्नत स्ट्राइक-1 द्वारा प्रमुख अभ्यास शत्रुजीत का आयोजन कर रही है।
  • इस अभ्यास में एकीकृत वायु-भूमि युद्ध वातावरण में दुश्मन के इलाके में गहरी स्ट्राइक की क्षमता का परीक्षण किया जा रहा है। इस आयोजन में 30,000 सैनिक भाग ले रहे हैं।
  • इस अभ्यास में नई प्रद्यौगिकियों, हथियारों और प्रणालियों के साथ-साथ लम्बी दूरी का सटीक निशाना लगाने वाले वैक्टरों की प्रणालियों को शामिल किया गया है।
  • इस अभ्यास में एकीकृत थियेटर युद्ध लड़ने की अवधारणा के प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
  • भारतीय सेना नियमित अंतराल पर विभिन्न स्तरों पर ऐसे अभ्यासों का आयोजन करती है ताकि रक्षा बलों को वास्तविक युद्ध जैसी स्थितियां उपलब्ध कराई जाएं और उन्हें लड़ाई की तत्परता की उच्च स्थिति में तैयार रखा जा सके।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138926
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=47275
http://www.jansatta.com/national/army-undertakes-war-games-to-deal-with-a-nuclear-attack/87959/
http://www.ndtv.com/india-news/indian-army-conducts-battle-exercise-shatrujeet-in-rajasthan-1396215