भारतीय सेना को मिला मोबाइल मेटैलिक रैम्प

Indian Army gets mobile metallic ramp
प्रश्न-हाल ही में भारतीय सेना को प्रदान किए गए मोबाइल मेटैलिक रैम्प (Mobile Metalic Ramp- MMR) का डिजाइन किसने तैयार किया है?
(a) एचएएल (HAL)
(b) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
(c) डी.आर.डी.ओ. (DRDO)
(d) महिंद्रा (MAHINDRA)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 20 अगस्त, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation DRDO) ने मोबाइल मेटैलिक रैम्प (MMR) का डिजाइन भारतीयसेना को प्रदान किया।
  • डीआरडीओ भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू को इस रैम्प का डिजाइन प्रदान किया।
  • इस मोबाइल मेटैलिंक रैम्प की भार वहन क्षमता 70 मीट्रिक टन (MT) है।
  • इस रैम्प का डिजाइन डीआरडीओ की प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशाला सेंटर फॉर फायर, एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी (Centre for Fire, Explosive and Environment Safety CFEES) द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह सेना के युद्धक वाहनों (Armorned Vehicles) के परिचालन समय (Mobilisation Time) संबंधी आवश्यकताओं पर आधारित है।
  • यह पोर्टेबल तथा इस प्रकार की मॉड्यूलर डिजाइन में बना है कि इसे सरलता से असेम्बल एवं डिअसेम्बल किया जा सकता है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/drdo-hands-over-design-of-mobile-metallic-ramp-to-indian-army/articleshow/70760090.cms