भारतीय सेना, एचपीसीएल और एनआईईडीओ में समझौता

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के युवाओं के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से चिनार कॉर्प्स के तत्वावधान में भारतीय सेना ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और नेशनल इंटीग्रिटी एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2018 में कश्मीरी युवाओं के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से, चिनार कोर्प्स के तत्वावधान में भारतीय सेना ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और नेशनल इंटीग्रिटी एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (एनआईईडीओ) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौता ज्ञापन की शर्तानुसार कानपुर स्थित शैक्षिक ट्रस्ट नेशनल इंटीग्रिटी को एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन कश्मीरी युवाओं के पेशेवर प्रशिक्षण हेतु गुणवत्ता सहायता प्रदान करेगी।
  • एचपीसीएल इस परियोजना में कॉर्पोरेट साझीदार होगा।
  • प्रशासन, रसद और सुरक्षा सहित पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी की जिम्मेदारी भारतीय सेना की होगी।
  • प्रथम बैच की कोचिंग 1 जून, 2018 से प्रारंभ होगी।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/defence/indian-army-inks-mous-with-hpcl-niedo/1101829/
http://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-army-inks-mous-with-hpcl-niedo-118031700074_1.html
https://www.aninews.in/news/national/general-news/indian-army-inks-mous-with-hpcl-niedo201803170321110003/