भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र

Indian Cyber Crime Coordination Centre
प्रश्न-केद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किस अवधि के लिए ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ योजना का शुभारंभ किया गया है?
(a) वर्ष 2018-2020
(b) वर्ष 2019-2021
(c) वर्ष 2020-2022
(d) वर्ष 2017-2019
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश में साइबर अपराध का समन्वित एवं प्रभावी तरीके से सामना करने के लिए ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ योजना शुरू की गई है।
  • 17 जुलाई, 2019 को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उक्त जानकारी दी।

उक्त योजना के सात घटक हैं-

(i) राष्ट्रीय साइबर अपराध जोखिम वैश्लेषिकी (Analytics) इकाई

(ii) राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल

(iii) संयुक्त साइबर अपराध जांच दल मंच

(iv) राष्ट्रीय साइबर अपराध फोरेंसिक प्रयोगशाला परितंत्र 

(v) राष्ट्रीय साइबर अनुसंधान और नवाचार केंद्र

(vi) राष्ट्रीय साइबर अपराध प्रशिक्षण केंद्र

(vii) साइबर अपराध परितंत्र प्रबंधन इकाई

  • केंद्र सरकार ने नागरिकों को बाल, पोर्नोग्राफी/बाल यौन शोषण सामग्री आदि से संबंधित ऑनलाइन सामग्री की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाने के लिए साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल शुरू किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191878

https://mha.gov.in/division_of_mha/cyber-and-information-security-cis-division/Details-about-Indian-Cybercrime-Coordination-Centre-I4C-Scheme