प्रीति पटेल

प्रश्न-24 जुलाई, 2019 को प्रीति पटेल किस देश में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं?
(a) कनाडा
(b) मैक्सिको
(c) ब्रिटेन
(d) कोलंबिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 24 जुलाई, 2019 को भारतीय मूल की ब्रिटिश राजनीतिज्ञ प्रीति पटेल को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।
  • वह ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं।
  • साजिद जावेद नस्लीय अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले ब्रिटेन के पहले वित्त मंत्री हैं।
  • उल्लेखनीय है कि प्रीति पटेल थेरेसा मे की ब्रेक्जिट नीति की मुखर आलोचक रही हैं।
  • गुजराती मूल की नेता प्रीति पटेल इससे पूर्व वर्ष 2016 से 2017 तक अंतरराष्ट्रीय विकास सचिव थीं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.firstpost.com/india/priti-patel-new-uk-home-secretary-and-staunch-brexiter-has-indians-optimistic-about-bilateral-ties-heres-why-7063041.html

https://www.thehindubusinessline.com/news/world/priti-patel-takes-charge-as-first-british-indian-home-secretary/article28707373.ece

https://indianexpress.com/article/world/priti-patel-first-british-indian-home-secretary-uk-boris-johnson-theresa-may-5849868/