भारतीय रेल और गेल (इंडिया) लिमिटेड में समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेल ने अपनी कार्यशालाओं, उत्पादन इकाइयों और डिपो को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति हेतु बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
(b) गेल (इंडिया) लिमिटेड
(c) ओएनजीसी
(d) एचपीसीएल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2018 को भारतीय रेल तथा मैसर्स गेल के मध्य औद्योगिक गैसों (घुलनशील एसीटाइलिन, एलपीजी, फरनेस ऑयल) के जगह पर पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल के लिए एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
  • यह समझौता भारतीय रेलवे की कार्यशालाओं, उत्पादन इकाइयों और डिपो को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति हेतु बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए किया गया है।
  • इस समझौता-ज्ञापन पर भारतीय रेल वैकल्पिक ईंधन संगठन (आई-आरओएफ) के सीएओ चेतराम और गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (विपणन) गजेंद्र सिंह ने हस्ताक्षर किए।
  • प्राकृतिक गैस के साथ औद्योगिक गैसों के प्रतिस्थापन हेतु 54 कार्यशालाओं और सार्वजनिक इकाइयों में से 23 कार्यशालाओं की पहचान की गई है।
  • घरेलू खंड में रेलवे कॉलोनी, भुवनेश्वर में लगभग 1100 घरों में डी-पीएनजी की आपूर्ति के साथ उपलब्ध कराई जा रही है।
  • प्राकृतिक गैसों द्वारा प्रतिस्थापन के परिणामस्वरूप भारतीय रेलवे को सालाना लगभग 20 करोड़ रुपये की बचत होगी।
  • इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि गेल और भारतीय रेल वैकल्पिक ईंधन संगठन 30 सितंबर, 2018 तक रेलवे कार्यशालाओं में प्राकृतिक गैस के कार्यान्वयन पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।
  • वर्तमान में मांटुगा के कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, पूर्व-मध्य रेलवे के कोटा वर्कशॉप और रेल व्हील फैक्ट्री, बंगलुरू में सीएनजी का उपयोग किया जा रहा है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183166
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1544566