जवाई बांध पुनर्भरण परियोजना

प्रश्न-जवाई बांध पुनर्भरण परियोजना किस राज्य से संबंधित है?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2018 को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जवाई बांध पुनर्भरण परियोजना का काम शीघ्र ही शुरु किए जाने की घोषणा की।
  • इस परियोजना की प्रस्तावित लागत राशि 6000 करोड़ रुपये है।
  • दो चरणों में पूरी की जाने वाली इस परियोजना के तहत साबरमती बेसिन क्षेत्र में 4 बांध, 4 पानी की सुरंगों और नहरों का निर्माण किया जाएगा।
  • इससे पाली और सिरोही जिले के 38 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी और पेयजल उपलब्ध होगा।
  • इस परियोजना के तहत पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 3000 (तीन हजार) – 3000 (तीन हजार) करोड़ रुपये की राशि निर्माण कार्यों पर व्यय की जाएगी।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.93784.html
https://bit.ly/2PJHOZX