भारतीय रेलवे और सीआईआई में समझौता

प्रश्न-ग्रीनको रेटिंग प्रणाली किसके द्वारा विकसित की गई है?
(a) पर्यावरण मंत्रालय
(b) फिक्की
(c) सीआईआई
(d) आईआईटी, मद्रास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 13 सितंबर, 2019 को भारतीय रेलवे ने हरित पहलों को आगे बढ़ाने हेतु भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता-ज्ञापन के उद्देश्यों में निर्माण सुविधाओं एवं रेलवे कार्यशालाओं में ऊर्जा दक्षता, रेलवे परिसंपत्तियों का हरितकरण, नेट जीरो एनर्जी बिल्डिंग के साथ ही रेलवे स्टेशनों के प्रायोगिक मार्गदर्शक, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा एवं पर्यावरण पर सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणाली का सतत साझाकरण कर क्षमता और कौशल विकास तथा हरित खरीद नीति, कचरा प्रबंधन नीति, ठोस कचरे का निपटान, कार्बन नियंत्रण, फाइटोरेमेडिएशन आदि शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाइयों और कार्यशालाओं की हरित रेटिंग और ऊर्जा दक्षता अध्ययन पर वर्ष 2016 में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित होने के बाद से भारतीय रेलवे और सीआईआई मिलकर काम कर रहे हैं।
  • विगत 3 वर्षों में आकलन के पश्चात कार्यशाला और उत्पादन इकाइयों सहित 50 रेलवे इकाइयों को ग्रीनको प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।
  • ग्रीनको रेटिंग प्रणाली सीआईआई द्वारा विकसित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1584997