भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर

RBI governor

प्रश्न- 11 दिसंबर, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा किसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया?
(a) कौशिक बसु
(b) राकेश जैन
(c) शक्तिकांत दास
(d) हसमुख आधिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारीशक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
  • वर्तमान में वह 15वें वित्त आयोग के सदस्य हैं।
  • इस पद पर उन्होंने डॉ. उर्जित पटेल का स्थान लिया, जिन्होंने 10 दिसंबर, 2018 को अपने पद से इस्तीफा दे दियाथा।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी।
  • रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थापितकिया गया था। जिसे वर्ष 1987 में स्थानीय रूप से मुंबई मेंस्थानांतरित किया गया था।
  • यद्यपि प्रारंभ में यह निजी स्वामित्व वाला था,  परंतु 1949 में आरबीआई के राष्ट्रीयकरण के बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्णस्वामित्व है।      

[लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी ]

https://www.rbi.org.in/Scripts/AboutUsDisplay.aspx?pg=PastGovernors.htm

https://www.rbi.org.in/home.aspx

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rbi-appoints-shaktikanta-das-as-new-governor-just-a-day-after-urjit-patels-exit/articleshow/67045405.cms

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/shaktikanta-das-appointed-as-the-new-rbi-governor/articleshow/67045353.cms