भारतीय रिजर्व बटालियनों का गठन करने को मंजूरी

Cabinet approves raising of 17 Indian Reserve Battalions by J&K and LWE States

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों को कितने भारतीय रिजर्व बटालियनों का गठन करने की मंजूरी प्रदान की?
(a) 18
(b) 17
(c) 10
(d) 15
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद (LWE) से प्रभावित राज्यों में 17 भारतीय रिजर्व बटालियनों का गठन करने को मंजूरी प्रदान दी।
  • इसके तहत जम्मू-कश्मीर में पांच, छत्तीसगढ़ में चार, झारखंड में तीन, ओडिशा में तीन और महाराष्ट्र में दो भारतीय रिजर्व बटालियनों का गठन किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार ने वर्ष 1971 में भारतीय रिजर्व बटालियन योजना की शुरूवात की थी।
  • केंद्र सरकार अब तक विभिन्न राज्यों में 153 भारतीय रिजर्व बटालियनों के गठन को मंजूरी दे चुकी है, जिनमें से 144 बटालियनें गठित की जा चुकी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135829