भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम

NFDC declared winner under Miniratna Category by Ministry of MSME

प्रश्न-हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम को सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा किस श्रेणी के तहत विजेता चुना गया?
(a) मिनी रत्न-श्रेणी-I
(b) मिनी रत्न-श्रेणी-II
(c) नवरत्न-श्रेणी-I
(d) नवरत्न-श्रेणी-II
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 05 फरवरी, 2019 को भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम को सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा मिनी रत्न श्रेणी (श्रेणी II) में विजेता घोषित किया गया।
  • इसका चयन मंत्रालय के अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमियों के प्रोत्साहन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य को मान्यता देने में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के चयन के प्रयास के रूप में किया गया।
  • वर्ष 1975 में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड की स्थापना हुई थी।
  • इसका उद्देश्य भारतीय फिल्म उद्योग के संगठित, सक्षम और एकीकृत विकास का नियोजन और प्रोत्साहन करना है।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188084

https://www.nfdcindia.com/

http:// http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188468

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/nfdc-to-be-felicitated-by-msme-ministry-for-promotion-of-sc-st-entrepreneurs-119020501510_1.html