चीन की स्पोर्ट कंपनी का भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी से करार

PV Sindhu signs Rs 50 crore sponsorship deal with Li-Ning

प्रश्न-हाल ही में चीन की स्पोर्ट कंपनी लि-निंग ने किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ 50 करोड़ रुपये का करार किया है?
(a) साइना नेहवाल
(b) पी. कश्यप
(c) पी.वी. सिंधु
(d) श्रीकांत किदाम्बी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ओलंपिक (2016) और विश्व चैंपियनिशप (2018) की रजत पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने चीन की खेल सामग्री निर्माता कंपनी लि-निंग (Li Ning) के साथ 50 करोड़ रुपये का चार वर्षीय अनुबंध किया है। (फरवरी, 2019)
  • सिंधु का लि-निंग के साथ यह दूसरा करार है, इससे पूर्व यह करार 2014-15 में 1.25 करोड़ रुपये का था।
  • ऐसा ही करार प्यूमा ने वर्ष 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ 100 करोड़ रुपये का किया था, जो सलाना लगभग 12.50 करोड़ रुपये का है।
  • वर्ष 2018 में सिंधु विश्व में सवार्धिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़यों की सूची में सातवें (7th) स्थान पर थीं।
  • लि-निंग कंपनी ने जनवरी, 2019 में एक अन्य भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत से भी 35 करोड़ रुपये का चार वर्षीय करार किया है।
  • इसी कंपनी ने वर्ष 2018 में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ दो वर्षीय करार किया है।
  • कंपनी लि-निंग टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए टीम इंडिया के लिए आधिकारिक परिधान भागीदार है।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/badminton/story/pv-sindhu-signs-rs-50-crore-sponsorship-deal-with-li-ning-1451295-2019-02-08

https://www.insidesport.co/sindhu-reunites-with-srikanth-to-endorse-li-ning/

https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/p-v-sindhu-signs-approx-50-crore-deal-with-li-ning/articleshow/67899158.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/badminton/sindhu-signs-approx-50-crore-deal-with-li-ning/articleshow/67899231.cms