भारतीय छात्र द्वारा डिजाइन ‘रमनसैट-2’ लांच

NASA LAUNCHES MINIATURE SATELLITE DESIGNED BY INDIAN TEEN
प्रश्न-भारतीय छात्र आभास सिक्का द्वारा डिजाइन किया गया ‘रमनसैट-2’ लघु उपग्रह किसने लांच किया?
(a) नासा
(b) इसरो
(c) ईएसओ
(d) रूसी स्पेस एजेंसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा ‘रमनसैट-2’ लघु उपग्रह लांच किया गया।
  • इस लघु उपग्रह का डिजाइन 17 वर्षीय भारतीय छात्र आभास सिक्का ने तैयार किया था।
  • इस लघु उपग्रह को नासा ने न्यू मेक्सिको स्थित कोलबिया वैज्ञानिक बैलून सुविधा बेस से लांच किया।
  • लघु उपग्रह का आकार 4 cm × 4 cm × 4 cm है, जिसने 38 किमी. की ऊंचाई प्राप्त की।
  • अपने अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से यह मानव और उपग्रहों के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण को सुरक्षित बनाने के लिए सूर्य और अंतरिक्ष से आने वाली विकिरणों को मापता है।
  • उल्लेखनीय है कि इसी कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017 में नासा ने कलामसैट लांच किया था।
  • कलामसैट को चेन्नई शहर की एक हाईस्कूल की टीम ने विकसित किया था, जिसे पूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का नाम दिया गया था।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.indiandefensenews.in/2019/09/nasa-launches-miniature-satellite.html

http://www.spacedaily.com/reports/NASA_launches_miniature_satellite_designed_by_Indian_teen_999.html

https://sputniknews.com/asia/201909261076895589-nasa-launches-miniature-satellite-designed-by-indian-teen/