भारतपे का मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम

प्रश्न- नवंबर‚ 2021 में भारतपे ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम(एमएसपी) शुरू किया है। तदनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) एमएसपी के तहत 100 मिलियन डॉलर तक की इक्विटी पूल संरचना तैयार की जाएगी।
(b) एमएसपी के लिए 150 मिलियन डॉलर तक की इक्विटी पूल संरचना तैयार की जाएगी।
(c) एमएसपी के लिए 175 मिलियन डॉलर तक की इक्विटी पूल संरचना तैयार की जाएगी।
(d) इनमे से कोई भी नहीं।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर‚ 2021 में फिनटेक कंपनी ‘भारतपे’ ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम (MSP) शुरू करने की घोषणा की है।
  • भारत पे इस कार्यक्रम को अपने मौजूदा मर्चेंट पार्टनर्स (7.5 मिलियन से अधिक) के लिए शुरू करेगा और इस कार्यक्रम का नए व्यापारियों तक भी विस्तार किया जाएगा।
  • कंपनी एमएसपी के लिए 100 मिलियन डॉलर तक की इक्विटी पूल संरचना बनाएगीl

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/bharatpe-to-share-equity-worth-100-mn-with-merchants-on-its-platform-121111101991_1.html