भारतः पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हेतु योजना

प्रश्न-भारत 2025 से पहले पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाए, इस प्रयोजन हेतु योजना बना रहा है-
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल केद्वारा पहली कृषि निर्यात नीति को मंजूरी प्रदान की गई।
  • ध्यातव्य है कि भारत 2025 से पहले पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने हेतु प्रयासरत है।
  • इस संदर्भ में ‘कृषि निर्यात नीति’ कीप्रासंगिकता स्वतः ही बढ़ जाती है।
  • पांच खरब डॉलर अर्थव्यवस्था बनने हेतु केंद्रितयोजनाएं हैः-
  • सेवा क्षेत्र के योगदान को 3 खरब डॉलर, विनिर्माण क्षेत्र के योगदान को 1 खरब डॉलर तथा कृषि के योगदान को 1 खबर डॉलर तक बढ़ावा देंगी।
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने इस लक्ष्य कोप्राप्त करने हेतु सेवा क्षेत्र में 12 चैंपियन सेक्टरों को चिन्हितकिया है।
  • साथ ही मंत्रालय भविष्य की मांगों को देखते हुएनई औद्योगिक नीति जारी करने पर भी काम कर रहा है।
  • सेवा क्षेत्र में चिह्नित 12 चैंपियन सेक्टर हैं।

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1555129