ब्लैक एंड व्हाइट कॉर्निवाल

BLACKS AND WHITES CARNIVAL 2018

प्रश्न-ब्लैक एंड व्हाइट कॉर्निवाल को यूनेस्को ने किस वर्ष विशेष विरासत में शामिल किया था?
(a) वर्ष 2008
(b) वर्ष 2009
(c) वर्ष 2010
(d) वर्ष 2011
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में अमेरिका के कोलंबिया में ब्लैक एंड व्हाइट कॉर्निवाल मनाया गया।
  • यह कॉर्निवाल प्रतिवर्ष 2-7 जनवरी तक रंगभेद के खिलाफ समानता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
  • यह कॉर्निवाल दो पार्ट में होता है प्री कॉर्निवाल और लिटिल कॉर्निवाल।
  • प्री कॉर्निवाल में पानी से खेलते हैं जबकि लिटिल कॉर्निवाल में क्रिएटिविटी दिखाते हैं।
  • इसका कास्ट्यूम लोगों द्वारा खुद डिजाइन किया जाता है।
  • रंगभेद विरोधी होने के कारण इस कॉर्निवाल को यूनेस्को ने वर्ष 2009 में विशेष विरासत में शामिल किया था।

संबंधित लिंक
http://www.colombia.travel/en/fairs-and-festivals/blacks-and-whites-carnival
https://www.theguardian.com/world/gallery/2018/jan/04/colombia-colourful-black-and-white-carnival-in-pictures
https://en.wikipedia.org/wiki/Blacks_and_Whites%27_Carnival