ब्रेक्जिट का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था परः आईएमएफ (IMF)

ब्रेक्जिट का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था परः आईएमएफ (IMF)

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रकोष के अनुसार ब्रेक्जिट का वैश्विक अर्थव्यवस्था की प्रगति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) अर्थव्यवस्था में तीव्र वृद्धि दर
(b)अर्थव्यवस्था में मंद वृद्धि दर
(c) अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2016 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रवक्ता जेरी राइस ने प्रेस को संबोधित करते हुए ये कहा कि ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के फैसले से अनिश्चितता का माहौल उत्पन्न हुआ है और इसका असर ब्रिटेन, यूरोप तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था पर होगा।
  • ब्रेक्जिट के कारण अल्पकाल के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर मंद पड़ सकती है।
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष मुख्य केंद्रीय बैंकों, बैंक ऑफ द इंग्लैंड, यूरोपीय सेंट्रल बैंक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक, बैंक ऑफ जापान सहित अन्य दूसरे बैंकों द्वारा तरलता उपलब्ध कराने और अतिरिक्त वित्तीय उतार-चढ़ाव में कटौती करने हेतु उठाए गए कदमों और प्रतिबद्धताओं का दृढ़ता से समर्थन करता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की स्थापना 27 दिसंबर, 1945 को हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.imf.org/external/np/tr/2016/tr063016.htm
http://www.thehindu.com/news/international/brexit-imf-warns-of-repercussions-for-global-economy/article8796657.ece
http://www.patrika.com/news/economy/brexit-impact-imf-warns-of-repercussions-for-global-economy-1338670/
http://www.business-standard.com/article/news-ani/imf-warns-of-repercussions-in-global-economy-as-after-effects-of-brexit-116070200490_1.html