नासा द्वारा न्यू होरीजन्स मिशन की अवधि बढ़ाने का निर्णय

नासा द्वारा न्यू होरीजन्स मिशन की अवधि बढ़ाने का निर्णय

प्रश्न-न्यू होरीजन्स मिशन को किस ग्रह के अध्ययन हेतु 19 जनवरी, 2006 को प्रक्षेपित किया गया था?
(a) प्लूटो
(b)जुपिटर
(c) मार्श
(d)उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2016 की अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेंसी नासा ने न्यू होरीजन्स मिशन को कूपर बेल्ट की गहराई में स्थित पिंड 2014एमयू69 (1110113Y) का अध्ययन करने हेतु आगे बढ़ाने का निर्णय किया है।
  • न्यू होरीजन्स मिशन को नासा द्वारा सौरमंडल के बाहरी बौने ग्रह प्लूटो के अध्ययन हेतु 19 जनवरी, 2006 को प्रक्षेपित किया गया था।
  • 1 जनवरी 2019 को न्यू होरीजन्स के 2014 एमयू 69 पर पहुंचने की उम्मीद है।
  • ध्यातव्य है कि यह यान 9 वर्षों के उपरांत 14 जुलाई, 2015 को प्लूटो के सबसे नजदीक से होकर गुजरा था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nasa.gov/feature/new-horizons-receives-mission-extension-to-kuiper-belt-dawn-to-remain-at-ceres
http://pluto.jhuapl.edu/