ब्रिटिश सरकार की नई आव्रजन नीति

Outrage as UK excludes India from relaxed student visa rules

प्रश्न-ब्रिटिश सरकार की नई आव्रजन नीति में किस देश को शामिल नहीं किया गया है?
(a) चीन
(b) बहरीन
(c) सर्बिया
(d) भारत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2018 को ब्रिटिश सरकार ने देश के विश्वविद्यालयों में वीजा आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बनाई एक नयी ‘कम जोखिम’ सूची से भारतीय विद्यार्थियों को अलग कर दिया है।
  • देश की आव्रजन नीति में बदलाव के प्रस्ताव को 15 जून 2018 को संसद में पेश किया गया।
  • ब्रिटिश गृह मंत्रालय ने 25 देशों के विद्यार्थियों के लिए टियर-4 वीजा श्रेणी में ढील की घोषणा की।
  • इस सूची में अमेरिका, कनाडा व न्यूजीलैंड जैसे देश पहले से शामिल थे और अब चीन, बहरीन व सर्बिया जैसे देशों को इसमें शामिल किया गया है।
  • इन देशों के विद्यार्थियों को ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए शिक्षा, वित्त व अंग्रेजी भाषा संबंधित मानक के आधार पर जांच से गुजरना होगा।
  • ये बदलाव 6 जुलाई, 2018 से प्रभावी होंगे तथा इनका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ब्रिटेन में अध्ययन को आसान बनाना है।
  • यद्यपि भारत विस्तारित सूची में शामिल नहीं है तथापि समान पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले भारतीय विद्यार्थियों को कड़ी जांच व दस्तावेजी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

संबंधित लिंक…
http://www.tribuneindia.com/news/nation/outrage-as-uk-excludes-india-from-relaxed-student-visa-rules/606298.html
https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/outrage-as-uk-excludes-india-from-relaxed-student-visa-rules/articleshow/64614123.cms