ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की दूसरी औपचारिक बैठक, 2018

BRICS Foreign Ministers’ Meeting, Pretoria

प्रश्न-4 जून, 2018 को ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की दूसरी औपचारिक बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) जोहान्सबर्ग
(b) वुहान
(c) प्रिटोरिया
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2018 को ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की दूसरी औपचारिक बैठक (2nd Formal Meeting of the BRICS Ministers of  foreign Affairs/International Relations) प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित की गई।
  • इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने काले धन पर अंकुश, आतंकवाद को वित्तीय मदद रोकने और कट्टरपंथ पर लगाम लगाने के लिए जल्द ‘ब्रिक्स सुरक्षा फोरम’ बनाने की वकालत की।
  • गौरतलब है कि विदेश मंत्री 3-7 जून, 2018 के मध्य दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2018 भारत-दक्षिण अफ्रीका के संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि यह राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 वर्ष, गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन का उत्प्रेरक बनाने वाली पीटरमैरिट्ज बर्ग रेलवे स्टेशन की घटना की 125वीं वर्षगांठ और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित नेता नेल्सन मंडेला की 100वीं जन्म शताब्दी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?29944/Visit+of+External+Affairs+Minister+to+South+Africa+June+37+2018
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/29952/Media+Statement+after+meeting+of+the+BRICS+Ministers+of+Foreign+Affairs++International+Relations
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29953/BRICS+Foreign+Ministers+Meeting+Pretoria+June+04+2018