ब्रिक्स फाइनेंस और केंद्रीय बैंक के पदाधिकारियों की पहली वुर्चअल बैठक‚ 2021

प्रश्न-24 फरवरी‚ 2021 को किस देश ने ब्रिक्स फाइनेंस और केंद्रीय बैंक के पदाधिकारियों की पहली वर्चुअल बैठक की मेजबानी की?
(a) रूस
(b) भारत
(c) चीन
(d) ब्राजील
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी‚ 2021 को भारत ने ब्रिक्स फाइनेंस और केंद्रीय बैंक के पदाधिकारियों की पहली वर्चुअल बैठक की मेजबानी की।
  • इस अवसर पर बैठक की सह-अध्यक्षता वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल पात्रा ने की।
  • बैठक में ब्राजील‚ रूस‚ चीन और दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय बैंकों के पदाधिकारी और ब्रिक्स फाइनेंस के प्रतिनिfधयों ने भाग लिया।
  • वर्ष 2021 में भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स फाइनेंसियल कॉरपोरेशन की यह पहली बैठक थी।
  • बैठक के दौरान‚ भारत ने वित्तीय सहयोग के एजेंडे के तहत प्राथमिकताएं साझा की।
  • साथ ही‚ ग्लोबल इकोनॉमिक आटलुक और कोविड-19 से निपटने‚ सामाजिक बुनियादी संरचनाओं को वित्त पोषण‚ डिजिटल तकनीकी के इस्तेमाल न्यू डेवलेपमेंट बैंक (NDB) की गतिवधियों‚ एसएमई और वित्तीय समावेशन के लिए फिनटेक‚ ब्रिक्स कॉन्टिजेंट रिजर्व अरेंजमेंट (सीआरए 2021) आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
  • गौरतलब है कि भारत को वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता मिली है।
  • इस वर्ष ब्रिक्स अपनी 15 वीं वर्षगांठ भी मना रहा है।
  • बैठक का विषय ‘ब्रिक्स @ 15: अंतर ब्रिक्स सहयोग’ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1700502