ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव, 2014

प्रश्न-हाल ही में ब्राजील में हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद पर कौन निर्वाचित हुआ?
(a) मैरिना सिल्वा
(b) एसियो नेवेस
(c) डिल्मा रॉसेफ
(d) माइकल टिमर
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 26 अक्टूबर, 2014 को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद ब्राजील की वर्कर्स पार्टी की नेता डिल्मा रॉसेफ (Dilma Rousseff) लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतीं।
  • डिल्मा रॉसेफ को इस चुनाव में 51.64 प्रतिशत मत प्राप्त हुए तथा उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी एसियो नेवेस (Aecio Neves) को 48.36 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
  • इससे पूर्व ‘डिल्मा रॉसेफ’ वर्ष 2010 में ब्राजील की राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला राष्ट्रपति थीं।
  • ब्राजील में राष्ट्रपति पद का कार्यकाल 4 वर्षों का होता है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://en.wikipedia.org/wiki/Brazilian_general_election,_2014
http://www.economist.com/blogs/americasview/2014/10/brazils-presidential-election-2
http://www.brasil.gov.br/governo

One thought on “ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव, 2014”

Comments are closed.