बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज स्टार्टअप को सूचीबद्ध करने के लिए नया मंच प्रारंभ की घोषणा की

प्रश्न-कौन-सी संस्था स्टार्टअप सूचीबद्ध के लिए नया मंच प्रारंभ करने की घोषणा की हैं?
(a) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज
(b) स्टार्टअप इंडिया
(c) बीएसई (बॉम्बे) स्टॉक एक्सचेंज
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • बीएसई 9 जुलाई, 2018 से स्टार्टअप को आकर्षक रूप से सूचीबद्ध करने के लिए एक नया मंच प्रारंभ करेगी।
  • यह स्टार्टअप को सूचीबद्ध करने के साथ-साथ इसे तकनीकी रूप से आसान एवं सुविधाजनक बनाएगी।
  • यह मंच आईटी, बायो-टेक्नोलॉजी, लाइफ साइसेंज, 3D प्रिटिंग, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स, रक्षा तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमता, आभाषी वास्तविकता (Virtual Reality), ई-गेमिंग, रोबोटिक्स, जेनेटिक इंजीनियरिंग जैसी क्षेत्रों की फर्मों को सुविधाजनक बनाएगा।
  • बीएसई की स्थापना 1875 ई. को मुंबई में हुयी थी।
  • बीएसई एशिया का पहला शेयर सूचकांक बाजार है जिसकी स्थापना प्रेमचंद्र रायचंद्र ने की थी

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/companies/now-list-your-startup-on-bse-from-july-9-here-are-the-criteria/articleshow/64763751.cms
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/now-list-your-startup-on-bse-from-july-9-here-are-the-criteria/articleshow/64744709.cms