बेली ब्रिज

प्रश्न-सीमा सड़क संगठन ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के जौलजीबी सेक्टर में बेली ब्रिज का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा लिए- यह पुल जौलजीबी को किस स्थान से जोड़ेगा?
(a) डिडहाट
(b) धारचूला
(c) मनुस्यारी
(d) बेरीनाग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2020 में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के जौलजीबी सेक्टर में बेली ब्रिज का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
  • इस ब्रिज की लंबाई 180 फुट है।
  • इस ब्रिज के बन जाने से जौलजीबी पुनः मनुस्यारी से जुड़ गया है।
  • इस पुल के बनने से उत्तराखंड के 20 गांवों के लगभग 15000 लोग लाभान्वित होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में 27 जुलाई, 2020 को बादल फटने की घटना से आई बाढ़ और नदी नालों के उफनने से यहां पहले से बना 50 मीटर लंबा कंक्रीट का पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/News?title=BRO-constructs-180-feet-bailey-bridge-in-Uttarakhand-despite-landslides%2C-heavy-rains&id=397505