‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम’ का विस्तार

Maneka Sanjay Gandhi formally launches BBBP programme for additional 61 districts with low CSR

प्रश्न-19 अप्रैल, 2016 को महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कम बाल लिंगानुपात वाले कितने अतिरिक्त जिलों में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम’ की औपचारिक शुरूआत की?
(a) 62
(b) 61
(c) 51
(d) 70
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल, 2016 को महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कम लिंगानुपात वाले 61 अतिरिक्त जिलों में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम’ (BBBP) की औपचारिक शुरुवात की।
  • इस योजना के पहले साल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिलों में जन्म के समय लिंगानुपात में 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।
  • इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने शिशु बालिका सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे राज्यों में प्रयासों का उल्लेख किया।
  • इस क्रम में उन्होंने हरियाणा, जम्मू व कश्मीर, तमिलनाडु के कडलूर जिले, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले, महाराष्ट्र के जलगांव जिले, त्रिपुरा के गोमती जिले में बलिकाओं के सशक्तिकरण के प्रशंसनीय पहल कदमियों का उल्लेख किया।
  • उन्होंने कहा कि बीबीबीपी जिलों में जन्म के समय लिंगानुपात में न्यूनतम 10 अंकों की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है और अगले 5 वर्षों में धीरे-धीरे इसे सममूल्य (At Par) करना है।
  • इस अवसर पर मेनका संजय गांधी द्वारा एक पुस्तिका ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ- एक यात्रा’ (Beti Bachao, Beti padhao-a Journey so far) भी लोकार्पित की गई।
  • ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा के पानीपत जिले में की थी।
  • यह कार्यक्रम एक राष्ट्रीय अभियान के रूप में 100 चयनित जिलों में बहुक्षेत्रीय कार्यवाहियों को संकेंद्रित करते हुए सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में क्रियान्वित की जा रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=47352
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138989
http://www.narendramodi.in/hi/pm-expresses-grief-on-the-loss-of-lives-due-to-landslide-in-tawang-441153