बुंदेसलीगा‚ 2021-22

प्रश्न-जर्मन फुटबॉल टूर्नामेंट बुंदेसलीगा‚ 2021-22 का खिताब किस फुटबॉल क्लब ने जीता है?
(a) आरबी लिपजिंग
(b) बार्यन म्यूनिख
(c) बोरुसिया डॉर्टमुंड
(d) यूनियन बर्लिन
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल‚ 2022 को बॉयर्न म्यूनिख को अंको की बढ़त के आधार पर बुंदेसलीगा‚ (जर्मन फुटबॉल टूर्नामेंट)‚ 2022 का विजेता घोषित किया गया।
  • यह फुटबॉल प्रतियोगिता 13 अगस्त‚ 2021 से खेली जा रही है और 14 मई‚ 2022 को संपन्न होगी।
  • किंतु तालिका में बॉयर्न म्यूनिख अपने प्रतिद्वंदी फुटबॉल क्लब से काफी आगे होने के कारण 31वें मंच के बाद ही विजेता घोषित कर दिया गया है?
  • बायर्न म्यूनिख फुटबॉल क्लब ने लगातार 10वीं बार और कुल 31वीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता है।
  • साथ ही 32वीं बार जर्मन खिताब जीता है।
  • राबर्ट लेवानडॉव्स्की ने 31मैचों में अब तक सर्वाधिक गोल (33गोल) किए हैं।

लेखक -विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/sport/football/2022/apr/24/bayern-munich-wins-record-10th-consecutive-bundesliga-title-2445930.html