एशियाई कुश्ती चैपिंयनशिप‚ 2022

प्रश्न-अप्रैल‚ 2022 में संपन्न एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप‚ 2022 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 19-24 अप्रैल‚ 2022 तक एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप उलन बाटोर‚ मंगोलिया में संपन्न हुई।
(b) भारत इस चैंपियनशिप में कुल 17 पदक प्राप्त कर पदक तालिकों पांचवें स्थान पर रहा।
(c) पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत ईरान के बाद दूसरे स्थान पर रहा।
(d) इस चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक बजरंग पुनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किग्रा. भार वर्ग में जीता।
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 19-24 अप्रैल‚ 2022 के मध्य एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप‚ उलन बटोर (Ulaan Baator)‚ मंगोलिया में संपन्न हुई।
  • संस्करण – 35वां
  • इस चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष एवं महिला पहलवानों ने कुल 17 पदक (1 स्वर्ण‚ 5 रजत एवं 11 कांस्य) जीता।
  • भारत पदक तालिका में 5वें स्थान पर रहा।
  • भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 527 किग्रा. भार वर्ग मं (लगातार तीसरा पदक)जीता।
  • बजरंग पुनिया (पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 65 किग्रा. भार वर्ग में)
  • गौरव बलियान (पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 79 किग्रा. भार वर्ग में)
  • भारतीय रजत पदक विजेता- दीपक पुनिया (पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 86 किग्रा. भार वर्ग में)
  • अंशु मलिक (महिलाओं की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किग्रा भार वर्ग में)
  • राधिका जगलान (महिलाओं के फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 65 कि.ग्रा. भार वर्ग में)

पदक तालिका में शीर्ष 5 देश

  • पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता – नवीन मलिक (70 किग्रा.)‚ विक्की चाहर (92 किग्रा.)‚ सत्यवर्त कादियान (97 किग्रा.)
  • पुरुषों की ग्रीको-रोमन स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता- अर्जुन हलकूरकी (55किग्रा.)‚ नीरज (63किग्रा.)‚ सचिन शेहरावत (67 किग्रा.)‚ हरप्रीत सिंह संधू (82किग्रा.)‚ सुनील कुमार (87किग्रा.)
  • महिलाओं की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता – सुषमा शौकीन (55 किग्रा.)‚ सरिता मोर (59किग्रा.) और मनीषा भानवाला (62 किग्रा.)
  • पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा का खिताब ईरान ने 201 अंकों के साथ जीता जबकि भारत 152 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
  • पुरुषों की ग्रीकों-रोमन स्पर्धा का खिताब 190 अंकों के साथ जापान ने जीता‚ जबकि मंगोलिया 167 अंकों के दूसरे तथ भारत 137 अंको के साथ चौथे स्थान पर रहा।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://uww.org/event/asian-championships-17?section=results&tab=medal-summary&weight-category=a6c2e72c-c203-11ec-803a-06b1e9be04dc