बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का नाम ‘अटल पथ’

UP govt to name Bundelkhand Expressway as Atal path

प्रश्न-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे किस जनपद से नहीं गुजरेगा?
(a)  हमीरपुर
(b) फतेहपुर
(c)  बांदा
(d) चित्रकूट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 अगस्त, 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का नाम ‘अटल पथ’ रखने की घोषणा की है।
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 289 किलोमीटर लंबा चार लेन का राजमार्ग होगा।
  • यह एक्सप्रेस-वे झांसी से प्रारंभ होकर चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर औरैया, जालौन से इटावा होते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा।

लेखक -धीरेंद्र बहादुर सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.moneycontrol.com/news/india/up-government-to-name-bundelkhand-expressway-as-atal-path-2867781.html
https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/up-bundelkhand-expressway-will-be-named-after-late-pm-atal-bihari-vajpayee-945086
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/up-govt-to-name-bundelkhand-expressway-as-atal-path-118082100898_1.html