बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप‚ 2024

प्रश्न – 25 फरवरी‚ 2024 को पटाया‚ थाईलैंड में संपन्न बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप‚ 2024 में किस भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही विश्व चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण पदक जीतने वाले लिन डैन की बराबरी कर ली है?
(a) कृष्णा नागर
(b) सुहास यतिराज
(c) प्रमोद भगत
(d) मनोज सरकार
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • प्रमोद भगत स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीन स्वर्ण जीतने वाले पहले पैरा-एथलीट बन गए हैं।
  • साथ ही भगत ने लिन डैन के 5 विश्व चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
  • प्रमोद प्रमोद भगत ने वर्ष 2009, 2015, 2019, 2022 और 2024 में स्वर्ण पदक जीता है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfbadminton.com/results/5045/nsdf-royal-beach-cliff-bwf-para-badminton-world-championships-2024/podium